यवतमाल

तेज रफ्तार कार की भिडंत में दुपहिया पर सवार दोनों भाईयों की मौत

बाभुलगांव में नांदुरा पुल के पास की घटना

* दोनों मृतक अमरावती जिले के रहनेवाले
बाभुलगांव/दि.13– देवगांव की तरफ से यवतमाल की तरफ जानेवाले कार की विपरित दिशा से आ रही मोटर साईकिल के साथ जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में दुपहिया पर सवार दोनों भाईयों की मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार की रात 11 बजे के दौरान धामणगांव मार्ग के नांदुरा पुल पर घटित हुई. दुर्घटना में मृतको के नाम अमरावती जिले के उसलगव्हाण निवासी गौरव सुरेश राड्री (20) और पुरुषोत्तम राड्री (26) है.

जानकारी के मुताबिक टीएस 01-ईआर-0801 क्रमांक की कार देवगांव की तरफ से यवतमाल की तरफ जा रही थी और विपरित दिशा से दुपहिया तेज रफ्तार से आ रही थी. इस दुपहिया पर गौरव और पुरुषोत्तम राड्री नामक युवक सवार थे. नांदुरा पुल के पास कार और मोटर साईकिल की जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में गौरव राड्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दुपहिया चालक पुरुषोत्तम राड्री की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई. मामले की शिकायत उसलगव्हाण ग्राम निवासी जनबा दादाराव रेवले ने बाभुलगांव थाने में दर्ज करवाई. इस प्रकरण में कार चालक आंध्रप्रदेश के भुगतपुर निवासी विनित संदीप अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button