यवतमाल

मृत बाघीन के दो बछडों को गोरेवाडा ले जाया गया

यवतमाल/ दि.16- पांढरकवडा वन विभाग के घाटंजी वनपरिक्षेत्र स्थित मांडवा परिसर के खेत में कुछ दिन पूर्व एक बाघिन मृत अवस्था में मिली थी. उसके दो बछडों को रेस्क्यू कर नागपुर के गोरेवाडा में सुरक्षित ले जाया गया है.
वनरक्षक 28 जनवरी को पेट्रोलिंग कर रहे थे. उस समय एक बाघिन मृतावस्था में दिखी थी. उसकी प्राकृतिक मौत हुई है. बाघिन के 9 माह के दो बछडे हैं. दोनों अनाथ हो गए. खुद शिकार नहीं कर सकते, इसी परिसर में बाघ और तेंदूए होने के कारण बछडे को खतरा था. ट्रैप कैमेरे व्दारा बछडों पर ध्यान रखा हुआ था. प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के आधार पर अमरावती वन विभाग के दल ने रेस्क्यू कर दोनों बछडों को पकडकर नागपुर के गोरेवाडा सुरक्षित पहुंचाया गया.

Related Articles

Back to top button