
-
माता-पिता से मिलने जाते समय ट्रक ने कार को उडाया
यवतमाल/दि.26 – विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण सडक हादसे में पिता समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है. उसकी हालत चिंताजन है. यह घटना कल शुक्रवार की दोपहर यहां के पांढरकवडा मार्ग स्थित वाकी फाटे के पास घटी. कार लगभग पूरी तरह से चकनाचुर हो गई. पिता सुनील धुर्वे, बेटा आयुष व पियुष यह सडक दुर्घटना में मरने वालों का नाम बताया गया है.
सुनील कर्णुजी धुर्वे (38, वलवाट, तहसील पांढरकवडा), आयुष सुनील धुर्वे (8) पियुष सुनील धुर्वे (6) और पत्नी नम्रता सुनील धुर्वे यह सभी कार क्रमांक एमएच 29/बीसी-1251 व्दारा माता-पिता से मिलने के लिए पाटणबोरी की ओर जा रहे थे. इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने काफी तेजी से कार को सामने से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, ट्रक के सामने के भाग में फंसकर कार काफी दूर तक घिसटे चली गई, जिसके कारण कार बुरी तरह से चकनाचुर हो गई. सडक दुर्घटना में दोनों पुत्रों के साथ पिता की मौत हो गई. जबकि पत्नी नम्रता गंभीर रुप से घासल है. उसे यहां के सरकारी अस्पताल में इलाज शुरु है. हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पाटनबोरी के रामनगर परिसर में रहने वाले सुनील धुर्वे पुसद पंचायत समिति अंतर्गत स्कूल में शिक्षक के रुप में कार्यरत थे.