यवतमाल

खेत कुएं के दलदल में फंसकर दो बच्चों की मौत

मोहदा गांव के खेत की दिलदहलाने वाली घटना

यवतमाल/ दि.29 – पांच बालक मवेशी चराने के लिए जंगली क्षेत्र में गए थे. प्यास लगने की वजह से सभी लोग एक खेत के कुएं पर पानी पीने के लिए गए. इसमें से चार लोग कुएं में उतरे, परंतु अनुमान न होने के कारण खेत कुएं के दलदल में दो लोग फंस गए. जिसके कारण उन दोनों बालकों की मौत हो गई. कुएं के बाहर रुके एक मित्र की वजह से दो लोगों की जान बच गई. यह दिल दहलाने वाली घटना दोपहर के वक्त मोहदा गांव के एक खेत में घटी.
अक्षय पवार (10), रणजित भोसलेे (11, किनवट, तहसील कलंब), यह खेत कुएं की दलदल में फंसकर मरने वाले दो बालकों का नाम है. पुलिस के अनुसार अक्षय, रणजित उनके मित्र शिवम पवार (10), रोहन घोसले (9) व विरन पवार (7) यह सभी गांव के बाहर मपेशी चराने के लिए गए थे. दोपहर के वक्त प्यास लगने के कारण कुंच्या भोसले के खेत में बने कुएं के पास पहुंचे. करीब 15 फिट गहरे कुएं में काफी पानी था. कुएं में ढलान बने होने के कारण आसानी से पानी तक उतरकर जा सकते है. इस वजह से 4 बालक कुएं में उतरे, एक उपर ही ठहर गया. इनमें से अक्षय व रणजित कुएं के किचड के दलदल में फंस गये. यह देखकर उपर रुका विरन जोर-जोर से चिल्लाने लगा. पास में ही काम कर रहा चरवाह गंगाधर काले कुएं के पास दौडते हुए आया, उसने शिवम व रोहन को बाहर निकालने में सफलता पायी. घटना की जानकारी कलंब पुलिस को दी गई. परंतु घटनास्थल उनके क्षेत्र में नहीं आता, इसलिए मोहदा के पुलिस पटेल पियुष गबरानी ने पांढरकवडा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से अक्षय व रणजित की लाश कुएं से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Related Articles

Back to top button