यवतमाल

यवतमाल में गाज गिरने से दो की मौत

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१० – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरु हुई. मंगलवार को कलम तहसील के शरद गांव के सुखदेव पारणु कोरझडे इस युवक की गाज गिरने से मौत हो गई. वहीं उसका सहकारी कमलाकर मेश्राम गंभीर रुप से घायल हो गया. नमीना यास्मीन के खेत पर कमलाकर श्रीराम मेश्राम व सुखदेव कोरझडे खेती का काम कर रहे थे. अचानक मूसलाधार बारिश के साथ गाज गिरी जिसमें सुखदेव कोरझडे की मौत हो गई और कमलाकर मेश्राम गंभीर रुप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पाटिल, प्रकाश डोंगरे, बीट जमादार सुरेश झोटिंग व पुलिस कर्मी विजय लोखंडे घटना स्थल पर पहुंचे, जबकि कमालकर को उपचार हेतु ग्रामीण अस्पताल पहुंया गया. मृतक सुखदेव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक सुखदेव अविवाहित बताया गया उसके पीछे वृद्ध मां और एक बहन है. वहीं गाज गिरने की दूसरी घटना पुसद तहसील के जमशेदपुर में दोपहर 1.30 बजे घटी जिसमें खेत में काम कर रही समीक्षा पिंटू जाधव के ऊपर गाज गिरने से इस युवती की मौत हो गई. तहसीलदार अशोक गीते ने घटनास्थल पर जाकर भेंट दी.

 

Related Articles

Back to top button