यवतमाल
बच्चों को सैनिटाइजर पिलाने के मामले में दो चिकित्सक निलंबित

यवतमाल/दि.6 – बच्चों को पोलिओ खुराक की बजाय सैनिटाइजर पिलाने के मामले में डॉ. भूषण मसराज और डॉ. महेश मनवर से कारणा बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद जिला परिषद के सीईओ डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने इन दोनों को निलंबित कर दिया है. डॉ. अमोल गावंडे, आशा वर्कर संगीता मसराम और आंगनवाडी सेविका सविता पुसनाके को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार घाटंजी के एसडीओ ने पूर्व में कई बार डॉ. मसराम और डॉ. मनवर की लापरवाही को लेकर लिखित शिकायत की थीं. राज्य के महिला बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी से तीन दिन के भीतर इस मामले की पूरी रिपोर्ट मंगवाई है.