यवतमाल

दो बैल नहलाते समय तालाब में डूबकर दो किसानों की मौत

यवतमाल- / दि.27  रालेगांव तहसील के सरई गांव में कल पोले के अवसर पर बैलों को नहलाने के लिए खेत के तालाब पर गए दो किसानों की पानी के दलदल में फंसकर मौत हो गई. यह घटना कल शुक्रवार की दोपहर घटी.
गजानन राजुरकर (25) व रावबा टेकाम (42, दोनों सरई, तहसील रालेगांव) यह डूबकर मरने वाले किसानों का नाम है. गजानन राजुरकर और रावबा टेकाम यह दोनों अपने बैलजोडी को नहलाने के लिए शुक्रवार की सुबह परिसर के खेत तालाब में गए थे. इस समय बैलजोडी को नहलाते समय दोनों का पैर तालाब के दलदल में फंस गए, जिसके कारण दोनों पानी में डूब गए. इसकी खबर मिलते ही गांववासियों के साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय तैराकों की सहायता से दोनों की लाश बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. दोनों की मौत से पोला त्यौहार के समय गांव में शोक की लहर छाई हुई थी.

Related Articles

Back to top button