करंजी रोड पर दो गुटो में मारपीट, वाहनों की तोडफोड
क्रिकेट मैच में हुआ विवाद, घर में घुसकर सामान की फेंकफाक औ वाहन की तोडफोड
पांढरकवडा/दि. 2– करंजी रोड पर क्रिकेट मैच में हुए मामूली विवाद के चलते दो गुटो में जोरदार मारपीट हो गई. घटना के बाद दोनों गुट ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों के सदस्यों को 168 की नोटिस देकर मामला शांत किया.
करंजी रोड पर क्रिकेट मैच के दौरान मते और बावने परिवार के सदस्यों के बीच विवाद निर्माण हो गया. पश्चात मते परिवार के सदस्यों ने अन्य 10 से 15 लोगों के साथ बावने के बिल्डींग मटेरियल दुकान में जाकर वहां उपस्थित दो-तीन लोगों के साथ मारपीट कर दुकान के सामान की फेंकफाक की. विवाद निपटने के बाद बावने परिवार के सदस्य सहित 20 से 25 लोगों ने मते के घर पर हमला कर दिया. उस समय मते के घर पर उपस्थित व्यक्ति के साथ एक महिला से मारपीट करने के बाद उनके घर का मूल्यवान सामान और बाहर खडे दुपहिया और चार पहिया वाहन की तोडफोड की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल करंजी पहुंच गया. इस अवसर पर दोनों गुटों के नागरिक पांढरकवडा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए पहुंचे थे. शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु रहते, दोनों गुटों में समझौता होने से उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की. पुलिस की तरफ से दोनों गुटों के प्रमुखों को गांव में शांतता रखने के लिए 168 की नोटिस दी गई.
* पांढरकवडा, करंजी, मारेगांव के रेत तस्करों का समावेश
दो गुटों में जोरदार मारपीट होने के बाद दोनों गुटों के सदस्यों ने बाहर के व्यक्तियों को बुलाकर गांव में दहशत निर्माण करने का प्रयास किया. फिर भी पुलिस ने केवल नोटिस देकर अपना काम निपटा दिया. इस मारपीट की घटना में रेती तस्करों की पृष्ठभूमि रहने की बात कही जाती है. दोनों गुटों की तरफ से मारपीट में शामिल हुए लोगों में पांढरकवडा, करंजी, मारेगांव के कुछ रेती तस्करों का समावेश रहने की चर्चा करंजी रोड में है.