यवतमाल

दो हिस्ट्रीशीटर अमरावती कारागृह में स्थानबध्द

तीन को किया तडीपार, यवतमाल पुलिस की कार्रवाई

यवतमाल/दि.29– उमरखेड थाना क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटरों को एमपीडीए के तहत मध्यवर्ती कारागृह अमरावती में स्थानबध्द किया गया है. साथ ही वसंतनगर थाना परिसर के दो कुख्यात और अपराधिक पृष्ठभूमि रहे इन बदमाशों को एक साल के लिए तडीपार किया है. यह कार्रवाई यवतमाल जिला पुलिस ने की.

उमरखेड शहर में रहनेवाले गजानन अशोक डहाले (25) और शेख हुसेन उर्फ शाहरूख शेख फतरू (27) नामक कुख्यात अपराधी है. उनके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई करने के बावजूद वे अपराधिक गतिविधियोें में सक्रिय थे. इस कारण उमरखेड के थानेदार ने एमपीडीए कानून के तहत स्थानबध्द करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक के जरिए जिला दंडाधिकारी यवतमाल के पास प्रस्तुत किया था. इस प्रस्ताव को जिला दंडाधिकारी ने मंजूरी देते हुए 27 मार्च को स्थानबध्दता के आदेश पारित किए. इस कारण दोनों को जिला मध्यवर्ती कारागृह अमरावती में स्थानबध्द किया गया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ इसके पूर्व 2022 में एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई थी. कारागृह से बाहर आने के बाद उन्होंने अपराधिक गतिविधियां जारी रखी रहने से फिर से स्थानबध्द किया गया. साथ ही वसंतनगर थानेदार की तरफ से पुसद निवासी गणेश कोंडबा वाघमारे (40), हितेश उर्फ दिनेश कोंडबा वाघमारे (23) और अमोल उत्तम सूर्यवंशी नामक कुख्यातों के खिलाफ तडीपारी का प्रस्ताव तैयार कर उपविभागीय दंडाधिकाारी के पास प्रस्तुत किया था. प्रस्ताव को उपविभागीय दंडाधिकारी ने मंजूरी देकर तीनों को एक साल के लिए यवतमाल, वाशिम और हिंगोली जिला परिसर से तडीपारी के आदेश पारित किए. लोकसभा चुनाव और उत्सव शांतिपूर्ण संपन्न करने की दृष्टि से तथा जिले के अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस रिकार्ड पर रहे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड ने सभी थानेदारों को दिए है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.

 

Related Articles

Back to top button