यवतमाल

देशी कट्टे के साथ दो जिंदा कारतुस बरामद

दो आरोपी गिरफ्तार, डोंगरगांव के कार्यक्रम में हवा में की थी फायरिंग

यवतमाल/ दि.2 – यवतमाल के ग्राम डोंगरगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दोैरान देशी कट्टे से हवा में फायरिंग की गई. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने सैय्यद मुसवीर व पुसद के मजहर खान नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 21 हजार रुपए कीमत का एक देशी कट्टा (रिवाल्वर) व दो जिंदा कारतुस बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सैय्यद मुसवीर सैय्यद जमील (डोंगरगांव) व मजहर खान जफर उल्ला खान (पुसद) यह दोनों देशी कट्टे व दो जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ दफा 3/25, 35 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पोफाली पुलिस के हवाले किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, ग्राम डोंगरगांव में रहने वाले सैय्यद मुसवीर और पुसद में रहने वाले साथी मजहर खाने ने ग्राम डोंगरगांव के कार्यक्रम के दौरान देशी कट्टे से हवा में फायरिंग की है. इस गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुसद के मजहर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की. तब उसने बताया कि, डोंगरगांव के दोस्त के देशी कट्टे से हवा में फायरिंग की थी, ऐसा कबुल करने पर पुलिस ने डोंगरगांव पहुंचकर सैय्यद मुसवीर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने अपराध कबुल कर लिया. इसपर पुलिस ने उनके पास से 21 हजार रुपए कीमत का देशी कट्टा व जिंदा कारतुस बरामद किये है. आगे की कार्रवाई पोफली पुलिस कर रही है.

 

Back to top button