* जैतवन पर्यटन स्थल की घटना
यवतमाल/दि.20– समीपस्थ हिवरी में आर्णी मार्ग पर मनदेव के निकट स्थित जैतवन पर्यटन स्थल में घुमने-फिरने हेतु आए एक परिवार की दो बच्चियां इस परिसर के तालाब में डूब गई और दोनों की तालाब में डूब जाने के चलते मौत हो गई. यह घटना शनिवार की शाम 5.30 बजे घटित हुई. मृतक बच्चियों की शिनाख्त रिया किशोर बिहाडे (12, महागांव कस्बा) तथा काव्या धम्मपाल भगत (11, मंगरूलपीर, जि. वाशिम) के तौर पर हुई है. दोनों की बच्चियां रिश्ते में ममेरी व फुफेरी बहने थी.
जानकारी के मुताबिक मंगरूल पीर में रहनेवाली काव्य भगत अपनी मां के साथ छुट्टिया बिताने हेतु अपने मामा किशोर बिहाडे के घर पर आयी थी और मां और मामा के परिवार के साथ शनिवार को जैतवन पर्यटन स्थल पर घूमने फिरने हेतु पहुंची. जहां पर परिवार के सभी लोग ध्यान केंद्र में बैठे हुए थे और दोनों बच्चियां बाहर के परिसर में खेल रही थी, जो खेलते-खेलते पास ही स्थित तालाब में गिर पडी. यह बात ध्यान में आते ही दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकालने हेेतु प्रयास शुरू किए गए और दोनों को पानी से बाहर निकालकर यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित किया. यवतमाल ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है.