यवतमाल/प्रतिनिधि दि.३०- कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए राज्य शासन ने लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन की मुदत ३० अप्रैल से बढ़ाकर १५ मई कर दी गई है. लॉकडाउन के कारण रोजगार जाने से नागरिको की आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है. जिसके कारण गरीबों को प्रतिमाह २ हजार रूपये दिए जाए, ऐसी मांग गुरूदेव युवा संघ ने की है. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को निवेदन दिया गया है.
विगत वर्ष में भी कोरोना ने आतंक मचाया है. कोरोना की श्रृंखला रोकने के लिए केन्द्र व राज्य शासन प्रयासरत है. विगत वर्ष भी लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद इस वर्ष भी मार्च महिने में कोरोना का प्रभाव बढ़ गया है. जिसके कारण लॉकडाउन किया गया है. इस वजह से लोगों का रोजगार चला गया है. काम न होने से पैसे भी नहीं है. जिसके कारण परिवार का उदरनिर्वाह कैसे करे, ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है. इस वजह से शासन ने हमाली काम, मजदूरी, सुतार, चाय कॅन्टीन, लॉन्ट्री,फल विक्रेता, पान विक्रेता, छोटा व्यवसायिक व सभी सामान्य को दो हजार रूपये मदद दी जाए, ऐसी मांग गुरूदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने की है. इस संबंध में निवेदन भी गुरूदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को दिया है. निवेदन देते समय किशोर नरांजे, राहुल गुल्हाणे, अमोल शेंडे, विक्रम कडे, मनोहर गुल्हाणे, हनुमंत वाघमारे, गौतम तायडे उपस्थित थे.