यवतमाल

रेती की अवैध ढुलाई करनेवाले दो ट्रैक्टर जप्त

यवतमाल/दि.12– अवैध तरीके से रेती की ढुलाई व तस्करी करनेवाले दो ट्रैक्टर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिये गये है. साथ ही करीब 10 लाख रूपये का साहित्य जप्त करते हुए ट्रैक्टर चालक व मालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई रालेगांव तहसील अंतर्गत वडकी में गुरूवार की सुबह 5 से 6 बजे के दौरान की गई है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर और बिना नंबरवाली ट्रॉली के जरिये रालेगांव तहसील अंतर्गत खैरीकोच्ची घाट से रेती की अवैध ढुलाई की जा रही थी. परिसर में गश्त पर रहनेवाले पुलिस पथक को इसकी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई. वहीं दूसरी कार्रवाई खैरी गांव के पास कैनल रोड पर की गई. जहां पर एक ट्रैक्टर व ट्रॉली को रेती की तस्करी करते हुए पकडा गया. इन दोनों कार्रवाईयों में वाहन चालक महेश प्रमोद सिडाम (27, पिंपलापुर) व ट्रैक्टर मालिक ब्रह्मानंद पुंडलीक कोरडे (32, वडकी) तथा ट्रैक्टर चालक विजय विठ्ठल पडाल (28, खडकी) व ट्रैक्टर मालक शंकर जोगी (33, वडकी) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button