महाराष्ट्रयवतमाल

खडे ट्रैक्टर से भीडी दुपहिया, दो की मौत

यवतमाल के धामणगांव मार्ग की घटना

यवतमाल /दि. 7– शहर के धामणगांव मार्ग पर मोहा फाटा के सामने तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया अनियंत्रित हो गई. सडक पर खडे रहे ट्रैक्टर से वह जा भीडी. इस भीषण दुर्घटना में दुपहिया पर सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार की शाम 7.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवकों के नाम बाभुलगांव तहसील के पहुर पुनर्वसन निवासी मंगेश फकीरा मेश्राम (26), रामराव तुकाराम उमरे (60) है.
जानकारी के मुताबिक मंगेश और रामराव दोनों एमएच 29-बीयू-3969 क्रमांक की दुपहिया से यवतमाल से बाभुलगांव की तरफ जा रहे थे. मोहा फाटा के सामने एमएच 29-एके-6534 क्रमांक के ईंट से भरा ट्रैक्टर टायर फूटने से खडा था. दुपहिया सवार को वाहन तेज रफ्तार से रहने से उस पर नियंत्रण करते नहीं आया और दुपहिया सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा टकराई. दोनों युवकों को इस हादसे में गंभीर चोटे आने से उन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक निरीक्षक गणपत कालूसे का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button