यवतमाल/ दि.15 – नौकरी का प्रलोभन देकर दो युवतियों को करीब 15 लाख रुपए का चुना लगाने वाले जामनकर नगर निवासी विलास मेडके के खिलाफ अवधुतवाडी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया. आरोपी ने केसुर्ली की रुपाली ठमके व भालर कॉलोनी निवासी सपना झाडेे के साथ धोखाधडी की है.
विलास नामदेव मेडके (36, जामनकर नगर) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. रुपाली ने चंद्रपुर में 12 वीं की पढाई पूर्ण की. 2 वर्ष पूर्व उसके पिता दादाजी ठमके का निधन हो गया. इस बीच रुपाली दादाजी ठमके (28, केसुर्ली, तहसील वणी) व सहेली सपना झाडे (भालर कॉलोनी) की आरोपी विलास मेडके से 2016 में यवतमाल के बस स्टैंड के पास पहचान हुई. उसने वन विभाग में खुद को लिपिक बताते हुए वन विभाग में नौकरी लगा देता हूं, इसक लिए रुपए देना पडेगा, ऐसा प्रलोभन दिया. इसी तरह वह अपने गांव भी ले गया. उसने नौकरी का प्रलोभन दिया. युवती ने नवंबर 2016 से दिसंबर 2021 तक विभिन्न पे नंबर पर 2 लाख 30 हजार रुपए दिये. इसी तरह 5 लाख 20 हजार नगद अलग अलग वक्त में यवतमाल में दिये. सहेली सपना से 2 लाख रुपए उसके बाद साडे पांच लाख आरोपी ने लिये. इस तरह दोनों से 15 लाख रुपए लेकर धोखाधडी की. युवतियों ने ब्याज से व गहने बेचकर रुपए दिये. नौकरी के बारे में पूछ जाने पर साहब नहीं है, दस्तावेज टेबल पर जाने के है, ऐसा बहाने बनाने लगा. लडकियों को जब धोखाधडी किये जाने की बात समझ आयी. तब उन्होंने अवधुतवाडी पुलिस थाने में विलास मेडके के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.