मुख्य समाचारयवतमाल

करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत

पुसद/प्रतिनिधि दि.29 – तहसील के इरसापुर बांध परिसर में खेत की मेढ को लगाए कटीले तारों से प्रवाहित बिजली करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की रात घटीत हुई और बुधवार को यह घटना सामने आयी. मृतक चाचा-भतीजे का नाम गौतम निवृत्ति आठवले (32) और पप्पु देवानंद आठवले (17) बताया गया है.
पता चला है कि दोनों मंगलवार की शाम भैस लेकर खेत से निकले थे. बगल वाले खेत से वे गुजर रहे थे. उस खेत से गुजरते समय अचानक दोनों को कटीले तारों की मेढ से प्रवाहित हो रहा करंट लग गया. जिसमें भैसों के साथ दोनों की भी मौत हो गई. पडोसी किसान ने वन्य प्राणियों के उत्पात से फसलों को बचाने के लिए खेत की मेढ को कटीले तारोें की बाड लगाकर खेत में बिजली का करंट छोडा था. वह करंट लगने से भैस सहित चाचा और भतीजे की मौत हो गई. बुधवार की सुबह घटना सामने आने के बाद दोनों शव उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पंचनामा करते समय इसापुर के प्रभारी सरपंच बी.सी.थोरात, पुलिस पाटील राम थोरात और खंडाला के थानेदार बालाजी शेंगेपल्लु मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button