यवतमाल

विधि संघर्षित बच्चों की अनोखी दिवाली

दीये व ग्रिटींग कार्ड का किया निर्माण

* न्यायाधीश ने भी की उपक्रम का सराहना
यवतमाल/दि.11– कम उम्र में अपने हाथों से हुई गलतियों के चलते निरीक्षण गृह व बालसुधार गृह में आए विधि संघर्षित बच्चों ने भी इस बार बडे अनूठे ढंग से दीपावली का पर्व मनाया. जिनके लिए विशेष तौर पर आनंद मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों द्वारा तैयार किये गए आकर्षक दीयों और ग्रिटींग कार्ड को देखकर जिला न्यायाधीश ने भी बच्चों के कलागुणों और इस उपक्रम की प्रशंसा की.
न्या. ईना धांडे की संकल्पना से स्थानीय सरकारी निरीक्षण गृह व बालगृह में यह कार्यक्रम हुआ. जिसमें बच्चों द्वारा अपने हाथों से सजाए गए दीये, शंख से तैयार किए गए पेपरवेट, पोस्टर व पेंटिंग तथा ग्रिटींग्स सहित स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए गए थे. साथ ही बच्चों ने देशभक्ति पर गीत प्रस्तुत करते हुए समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस समय बच्चों द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थों का सभी गणमान्य अतिथियों ने आस्वाद लिया और उनकी कलाकृतियों की प्रशंसा की. इस अवसर पर प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश एस. वी. हांडे ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए निरीक्षण गृह व बालगृह में रहने वाले बच्चों के साथ संवाद साधा. साथ ही बच्चों को दीपावली के पर्व पर अपनी ओर से विविध भेंट वस्तुएं भी प्रदान की.

Related Articles

Back to top button