वाहन चलाते समय हेल्मेट का इस्तेमाल आवश्यक : हिरडे
सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन पर ७० हेल्मेट बांटे
यवतमाल /दि. १९ -वाहन चलाते समय हुई दुर्घटना में अनेक चालकों की मृत्यु होने की घटना होती है. इसलिए वाहन चलाते समय हेल्मेट का इस्तेमाल करना जरूरी है, यह बात यवतमाल के उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेश्वर हिरडे ने कही. पार्वती ऑटोमोबाइल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. राज्य सड़क सुरक्षा अभियान २०२३ संपूर्ण यवतमाल जिले में ११ से १७ जनवरी दौरान चलाया गया. समापन कार्यक्रम में स्व. परेशभाई शाह, पूर्व संचालक, फाडा, की स्मृति में ७० दोपहिया चालकों को नि:शुल्क हेल्मेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेश्वर हिरडे ने वाहनचालकों को हेलमेट के इस्तेमाल के फायदे बताए. कार्यक्रम में पार्वती ऑटोमोबाईल्स के संचालक राजेश्वर निवल, संचालिका शिला निवल प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने राजेंद्र भिडीकर, निलेश ताटीपामुलवार व पंडित पवार ने सहयोग दिया.