यवतमाल

वडेट्टीवार के पोस्टर को चप्पलों का हार

यवतमाल में शिवसेना का निषेध आंदोलन

यवतमाल/दि.7– देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देनेवाले पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में आपत्तिजनक वक्तव्य करनेवाले कांग्रेस नेता, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार का शिवसेना ने यहां आंदोलन कर निषेध किया. माईंदे चौक में सुबह 11.30 बजे शिवसेना शिंदे गट ने वडेट्टीवार की फोटो को चप्पलों की माला पहनाई.

वडेट्टीवार ने दो दिन पहले कहा था कि, शहीद हेमंत करकरे की मौत आतंकवादियों की गोली से नहीं हुई थी. यह बयान देकर उन्होंने देशभक्त करकरे की शहादत पर प्रश्न उपस्थित किया. शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख हरिहर लिंगनवार ने यह भी कहा कि, वडेट्टीवार ने 26/11 के हमले शहीद पुलिस, लोगों और सभी भारतीयों का अपमान किया. श्रीधर मोहोड के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जोरदार घोषनाएं दी. आंदोलन में उपजिला प्रमुख सचिन महल्ले, युवा सेना विधानसभा अध्यक्ष सुशांत इंगोले, महिला आघाडी की वैशाली मासाल, उत्तम ठवकर, मनोज नाले, अभी पांडे, मनोज भोयर, योगेश वर्मा आदि सहित सैकडों शिवसैनिक शामिल हुए.

Back to top button