यवतमाल

वणी के पिता, पुत्री को 58 लाख से ठगा

ठगबाज उत्तर प्रदेश के, 14 प्रतिशत ब्याज का आमिष

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.११ – पिता, पुत्री को 14 प्रतिशत ब्याज का आमिष दिखाकर पूरे 58 लाख से ठगने की घटना वणी तहसील के गणेशपुर में प्रकाश में आयी. इस मामले में वणी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ठगबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
आनंदराव हरबाजी बोढाले (79, गणेशपुर) यह शिकायतकर्ता का नाम है. शिकायतकर्ता के चंदेली जिले के नेगसराई स्थित के.डी.दास उर्फ कन्हैयाराम देवनारायण राम यह वणी के मेघदूत कॉलोनी में रहता है. 12 जुलाई 2019 से 5 जुलाई 2020 के बीच उसने सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदराव बोढाले व उनकी बेटी को 14 प्रतिशत ज्यादा ब्याजदर देने का आमिष दिया. उसके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने 20 लाख रुपए व उनकी बेटी ने 38 लाख रुपए इस तरह कुल 58 लाख रुपए की रकम उसे दी. रकम देने के बाद बोढाले को नकली कोल इंडिया सोसायटी लिमिटेड के फर्जी बाँड की रसीदे दी. के.डी.दास ने 58 लाख की रकम लेकर फर्जी बाँड रसीदे देकर अपनी दिशाभूल व धोखाधडी करने की बात बोढाले के निदर्शन में आयी. इस बारे में जब उन्होंने जवाब पूछा तो उसने टालमटोल के जवाब दिये. इस रकम का परभारे अपहार कर धोखाधडी करने से बोढाले ने वणी पुलिस स्टेशन में पहुंचकर इस बारे में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button