यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२८ – शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे का जन्मदिन सांसद भावना गवली के सूचनानुसार शिवसैनिकों ने विविध उपक्रमों के साथ मनाया. इस समय छोटे बच्चों को आत्मरक्षा का पाठ भी सिखाया गया. इस उपक्रम की यवतमालवासियों ने प्रशंसा की.
शिवसेना की ओर से उध्दव ठाकरे के जन्मदिन निमित्त आत्मसंरक्षण शिविर का आयोजन पिंपलगांव परिसर के वेदधारिणी स्कूल में 23 से 27 जुलाई तक आयोजित किया गया. शिविर में कराटे प्रशिक्षक विकास शेलके ने बच्चों को आत्मसंरक्षण का पाठ सिखाया. शिविर पश्चात स्पर्धा भी ली गई.
इसके साथ ही यवतमाल के विकलांगों को व्हिल चेअर का वितरण किया गया. सांसद भावना गवली ने दस व्हिलचेअर उपलब्ध करवा अत्यंत जरुरतमंद विकलांग नागरिकों को प्रदान की गई. इस समय संतोष ढवले, पिंटू बांगर सहित शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे.
उद्धवजी ठाकरे के जन्मदिन निमित्त शिवसेना की ओर से विविध सामाजिक उपक्रम चलाये गये. कुछ विकलांगों को व्हिल चेअर का वितरण किया गया. आगे भी शिवसेना की ओर से विविध सामाजिक उपक्रम चलाकर जरुरतमंद नागरिकों की मदद के लिये तत्पर रहेंगे.
– भावना गवली, सांसद, यवतमाल-वाशिम