यवतमाल

हाउसिंग फाइनांस कार्पोरेशन के अध्यक्ष बने वसंत घुईखेडकर

यवतमाल /दि.2– मुंबई स्थित महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटीव हाउसिंग फाइनांस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की विगत बुधवार को हुई सभा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया गया. इसके तहत अध्यक्ष पद पर यवतमाल के वसंत घुईखेडकर तथा उपाध्यक्ष पद पर बालासाहब सानप का निविरोध निर्वाचन हुआ.
इससे पहले राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मुंबई स्थित निवासस्थान पर एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, सहकार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, विधायक प्रवीण दरेकर, कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष अंकुश काकडे, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील जाधव, शिवसेना उबाठा के पूर्व विधायक गीते सहित कार्पोरेशन के सभी संचालक उपस्थित थे.

Back to top button