यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२५ – शहर से शराब बंदी रहने वाले चंद्रपुर जिले में बडे पैमाने पर शराब की ढुलाई की जाती है. इस शराब तस्करी में अनेक लोग लिप्त है. बुधवार को शनिमंदिर चौक में शराब की खेप लेकर जा रहे वाहन को गोदनी मार्ग पर अवधूत वाडी पुलिस ने पकडा. यहां से 4 लाख का माल जब्त किया गया है. वहीं चंद्रपुर के पंचशील वार्ड मेें रहने वाले मिथुन घोटेकर को मिनी ट्रक के साथ हिरासत में लिया.
अवधूत वाडी पुलिस थाने के जमादार सतिश चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक नंबर एमएच 34/बीजी-1009 से शराब की खेप ले जाया जा रही है. इसके बाद पुलिस ने शनि मंदिर चौक में जाल बिछाया. यहां से एक वाईनशॉप से शराब लेकर जा रहे वाहन का पुलिस ने पीछा किया. जाजू चौक में वाहन को रोका गया. इस समय वाहन चालक मिथुन घोटेकर को पकडकर उससे पूछताछ की गई. उसने बताया कि शराब वह चंद्रपुर ले जा रहा है. इसके बाद उसे वाहन से हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक राहुल गुहे के नेतृत्व में नरेंद्र बगमारे, गजानन दुधकोल्हे, प्रशांत झोड ने की.