यवतमाल

वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में

पांच बुलेट सहित 9 दुपहिया जब्त

यवतमाल/दि.23– बिना नंबर की बुलेट बेचने के लिए एक व्यक्ति पुसद के वाशिम रोड में घूम रहा है, ऐसी जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को मिली थी. जानकारी मिलने पर अपराध शाखा के दल ने वाहन चोर को पकडने के लिए जा बिछाया. जिसकी भनक लगते ही संबंधित ने वहां से भागने का प्रयास करते ही पुलिस के दल ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह चोर निकला. पुलिस ने इस वाहन चोर से पांच बुलेट सहित कुल 9 दुपहिया जब्त की है. यह कार्रवाई भोजला फाटे पर शनिवार को की गई. करण रमेश शिंदे (23, अंबाभवानी नगर, परभणी) यह गिरफ्तार दुपहिया चोर का नाम है. उसने बिक्री के लिए लाई बुलेट शिवाजी शाला पुसद से चुराने की कबुली दी. दुपहिया चोरी प्रकरण में पुसद थाना में इसके पूर्व ही मामला दर्ज हुआ है.

इस संबंध में अधिक पूछताछ करने पर इस चोर ने पिछले डेढ साल में पुसद, दिग्रस, खंडाला, परभणी व आदिलाबाद (तेलंगाना) से उसे साथीदार अनिल सोलंके (22, महागांव) की मदद से दुपहिया चुराकर अवतारसिंग जंगूसिंग जुनी (जनकपुर, नागभिड, चंद्रपुर) को बेचने की बात कही. जिसके बाद अपराध शाखा के दल ने आरोपी करण शिंदे सहित जनकपूर जाकर अवतारसिंग को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन गजभारे, अमोल सांगले, पुलिस उपनिरीक्षक रेवन जागृत, पुलिस अंमलदार तेजाब रणखांब, सुभाष जाधव, कुणाल मुंढोकार, पंकज पातुरकर, बबलू चव्हाण, सुनील पंडागले, किशोर झेंडेकर, अमित झेंडेकर, अमित कुमरे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button