कूलर का शॉक लगने से ग्राम सेवक की मौत
यवतमाल/दि.14 – यवतमाल जिले के पांढरकवडा पाटन में रहने वाले तथा माथार्जुन व पिवरडोल में ग्रामसेवक पद पर कार्यरत रहने वाले मनोज दासरवार की विगत रविवार की दोपहर कुलर में पानी भरते समय करंट लग जाने के चलते मौत हो गई. डेढ वर्ष पूर्व नाशिक से तबादले पर आए मनोज दासरवार को झरी पंचायत समिति अंतर्गत माथार्जुन व पिवरडोल ग्रामपंचायत का जिम्मा सौंपा गया था. ऐसे में वे अपने बच्चों की पढाई लिखाई के लिए पांढरकवडा में रहा करते थे. जहां पर वे रविवार की दोपहर चलते कुलर में पानी भर रहे थे. तभी उन्हें अचानक शॉक लगा और वे नीचे सीढी पर गिर गए. जिसकी वजह से उनके सिर के पिछले हिस्से पर काफी गहरी चोट आयी. यह बात ध्यान में आते ही घर के लोगों ने उन्हें पडोसियों की सहायता से प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पश्चात पांढरकवडा के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरान्त शव के परिजनों के हवाले किया गया और सोमवार की सुबह उनके शव पर अंतिम संस्कार किए गए. मनोज दासरवार अपने पश्चात माता-पिता, पत्नी, एक बेटा व एक बेटी ऐसा परिवार छोड गए है.