यवतमाल

वणी पंस शिक्षा विभाग में भीषण आग

महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक

यवतमाल/ दि.26 – वणी स्थित पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में कल शुक्रवार की रात 9 बजे भीषण आग लगी. इस आग में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. इस बीच दमकल विभाग की टीम ने काफी मेहनत करने के बाद देर रात को जैसे तैसे आग पर काबू पाया.
इस आग में शिक्षा विभाग के समीप तहसील अभियान व्यवस्थापन व कॉमन सर्विस सेंटर का कार्यालय भी लपेटे में आ गया. जिससे तीनों कार्यालय के महत्वपूर्ण फाईल, दस्तावेज, कम्प्यूटर, फर्निचर जलकर खाक हो गए है. अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. शार्ट सर्कीट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की जानकारी मिलते ही पंस सभापति संजय पिपलशेंडे, नगराध्यक्ष पारेंद्र बोर्डे आदि ने भेंट दी.

Back to top button