यवतमाल

वर्धा-नांदेड रेल मार्ग को दी जाएगी गति

राज्य सरकार ने दीे 117 करोड की निधि

यवतमाल दि.3 – निधि के अभाव में बंद वर्धा-यवतमाल-नांदेेड रेल मार्ग के कामों को अब राज्य सरकार व्दारा दी गई 117 करोड रुपए की निधि से गति दी जाएगी. यवतमाल जिले के औद्योगिक, कृषि, वाणिज्य क्षेत्र के विकास के लिए यह रेल मार्ग महत्वपूर्ण है. 284 किमी के रेल मार्ग के लिए 60 फीसदी केंद्र सरकार व 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार व्दारा किया जाएगा. इस रेल मार्ग के लिए केंद्र सरकार व्दारा 1025.05 करोड रुपए खर्च किए गए थे.
राज्य सरकार के हिस्से की 574.62 करोड निधि उपलब्ध करवायी गई है. साल 2021-22 वित्तीय वर्ष में 255.08 करोड की निधि का प्रावधान किया गया है. उसी के प्रमाण में राज्य सरकार व्दारा उसके हिस्से की निधि जमा करवाने के संदर्भ में मध्य रेल्वे ने राज्य सरकार को 1 सितंबर को सूचना दी. राज्य सरकार की कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से निधि जमा नहीं करवायी गई थी. ठेकेदारों के बिल बकाया होने की वजह से काम बंद कर दिए गए थे. किंतु अब राज्य सरकार व्दारा 117.37 करोड की निधि उपलब्ध करवाए जाने पर इस रेल्वे मार्ग के कामों को गति दी जाएगी. जल्द ही बंद पडे कामों की शुरुआत की जाएगी.

Related Articles

Back to top button