गांवठाण की मांग को लेकर अन्नत्याग आंदोलन की चेतावनी
भोयर ग्रामवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
यवतमाल/दि.14- मौजा भोयर गांव के कोलाम व अन्य समाज बंधु शासन की मूलभूत सुविधा से वंचित है. साथ ही सर्वे नंबर 39 की जगह पर भोयरगांव के नागरिक अनेक साल से रहने के बावजूद उन्हें कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके लिए गुरुवार को गुरुदेव युवा संघ के नेतृत्व में यवतमाल के तहसीलदार कुणाल झाल्टे को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकरण में उचित कार्रवाई कर न्याय देने की मांग की गई. 10 दिन के भीतर मांगे पूर्ण न होने पर अन्नत्याग आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, भोयर ग्राम पंचायत क्षेत्र के सर्वे नंबर 39 की जगह पर कोलाम व अन्य समाज पीछले अनेक साल से रहता आ रहा है. उनकी मूलभूत सुविधा के लिए गुरुदेव युवा संघ पीछले अनेक दिनों से प्रयासरत है. समाज की प्रलंबित रही मांगों का सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें न्याय दिया जाए. ज्ञापन में कहा गया है कि जिलाधिकारी ने उपविभागीय अधिकारी को इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. साथ ही ग्राम पंचायत में गांवठाण के लिए वर्ष 2009 और 2017 में जो प्रस्ताव उपविभागीय अधिकारी के पास भेजा था. इस प्रस्ताव को यवतमाल तहसीलदार ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है. इस कारण इस प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी देने के लिए ज्ञापन सौंपते समय इस संपूर्ण प्रस्ताव की प्रति और जमीन के कागज पत्र तहसीलदार को प्रस्तुत किए गए. तहसीलदार ने जांच कर न्याय देने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, भोयर ग्राम पंचायत के इन नागरिकों के राशनकार्ड, मतदान कार्ड और आधार कार्ड के लिए शिविर लगाया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम सहित कोलाम व अन्य समाज के नागरिक उपस्थित थे. 10 दिनों के भीतर मांग पूर्ण न होने पर यवतमाल तहसील कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन करने की चेतावनी गुुरुदेव युवा संघ के मनोज गेडाम ने दी है.