अंतरजातीय अनाथ दंपत्ति का विवाह समारोह
प्रयास बहु. संस्था की अध्यक्ष नीलिमा पाटणकर ने किया कन्यादान
यवतमाल/दि.15– प्रयास बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष व अनाथ जरुरतमंदों की मदद करने वाली नीलिमा पाटणकर ने अंतरजातीय विवाह करवाया. यवतमाल के घाटाणा (लोणी) के दंपत्ति जिन्होंने अपने नसीब में विवाह समान आनंद का क्षण नहीं, ऐसा मानते हुए ईश्वर को साक्षी मान तीन वर्ष पति-पत्नी के रुप में संसार बसाया था, इस दंपत्ति का अंतरजातीय विवाह समारोह नीलिमा पाटणकर ने करवाया.
घाटाणा की विशाखा तुलसीराम फुपरे के बचपन में ही माता-पिता की मृत्यु होने के कारण उसका पालन पोषण उसकी दादी ने ही किया. ऐसे में विशाखा का गांव के ही अनिल राठोड से प्रेम संबंध हुआ. जिस पर प्रेमी युगल ने विवाह करने का निश्चय किया. लेकिन विवाह करने की परिस्थिति न होने से उन्होंने गांव से पलायन कर ईश्वर को साक्षी मानकर पति-पत्नी के रुप में रहने लगे. उन्हें दो बेटियां है. दोनों का विवाह करवाने का निश्चय कर प्रयास बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष नीलिमा पाटणकर ने उन्हें दत्तक लेकर इस प्रेमी युगल का विवाह समारोह संस्कृति के रीतिरिवाज नुसार करवाया. उन्होंने स्वयं विशाखा का कन्यादान किया.