* यवतमाल के माल आसोला की घटना
यवतमाल/दि.7 – एक महिला की लाश सोयाबीन के ढेर में अधजली अवस्था में मिली. उस महिला की कल शुक्रवार के दिन शिनाख्त की गई. अनैतिक मांग पूरी न करने के कारण पति ने ही पत्नी का गला घोटकर मार डाला. इसके बाद सोयाबीन के ढेर में जला डाला. यह सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश खुद पति ने पुलिस के समक्ष उजागर किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला का नाम माया संजय साखरे (36) है. जबकि आरोपी का नाम संजय साखरे है.
पोफाली पुलिस थाना क्षेत्र के माल आसोला गांव में 5 जनवरी को बाभुलाल चव्हाण के खेत में रचकर रखे गए सोयाबीन के ढेर में एक अज्ञात महिला की लाश अधजली अवस्था में दिखाई दी. घटना के बाद यहां के सरपंच ने पोफाली के थानेदार राजीव हाथे को इसकी जानकारी दी. उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाडवी, थानेदार हाथे, बिटरगांव के थानेदार प्रताप भोस, एपीआई सांगले, अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक राजेश पंडित, गणेश राठोड, किसन राठोड, प्रकाश बोंबले, राम गडदे, महेश चव्हाण, संदीप ठाकुर, नितिन खवडे, मुन्ना आडे, परशुराम इंगोले मौके पर पहुंची. पुलिस ने यहां का जायजा लिया. अधजली महिला के हाथ में कंगन दिखाई देने से वह लाश महिला की होने की बात स्पष्ट हुई. इसके बाद घटनास्थल के समीप खेत से आरोपी संजय साखरे की पत्नी माया साखरे सुबह से गायब होने की जानकारी मिली. संजय साखरे को संदेह के आधार पर पुलिस ने उठा लिया. जब संजय से पूछताछ शुरु कि गई, तो पहले पुलिस को तालमटोल करते रहा. जब पुलिस ने पुलिसिया हाथ दिखाया, तब संजय ने पत्नी की हत्या करने का अपराध कबूल किया. पुलिस ने उसके खिलाफ दफा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि, उसने पत्नी से अनैतिक मांग की थी. पत्नी ने उसकी मांग पूरी नहीं की, तो घुस्से में आकर उसने पहले नायलॉन की रस्सी से पत्नी का गला घोटा, उसके बाद सोयाबीन के ढेर में जला डाला. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.