मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

कुएं में धकेल पत्नी की हत्या

यवतमाल/दि.6- कलंब तहसील के शरद येरद शिवार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुएं में धकेलकर हत्या कर डाली. आरोपी राहुल उद्धव मेश्राम (32) को पत्नी पूजा (25) पर अवैध संबंध का शक था. जिसके कारण वह पूजा से बार-बार लडता भी था. कई बार मारपीट करने के बाद उसने गुरुवार शाम पूजा से झगडा किया. फिर पूजा पानी लाने कुएं पर गई तो आरोपी राहुुल ने उसे धकेल दिया. पूजा का शव शुक्रवार शाम बरामद हुआ. उसके पिता जगदीश गजभिये की शिकायत पर राहुल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button