यवतमाल

कुएं में गिरे भालु को वन जीव विभाग ने दिया जीवनदान

रेस्कयु ऑपरेशन कर वनकर्मियों ने निकाला कुएं से बाहर

उमरखेड प्रतिनिधि/दि. १५ – यवतमाल जिला अंतर्गत उमरखेड पैनगंगा वन परिक्षेत्र के भवानी गांव के पास चिखली खेत परिसर के कुएं में गिरे भालु को रेस्कयु ऑपरेशन कर वन विभाग द्वारा बाहर निकालकर जान बचाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखली परिसर के बाबुराव बेेले के खेत के कुएं में एक भालु गिर गया था. जिसकी जानकारी किसान बाबुराव बेले ने तत्काल कोरटा वन परिक्षेत्र के वनपाल सुदर्शन पांडे को दी.
जानकारी मिलते ही वनपाल सुदर्शन पांडे तुरंत अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भालु को बचाने की कार्रवाई आरंभ की. सबसे पहले सभी खेतों को खाली कर लिया गया उसके पश्चात कुएं में चारपाई को बांधकर लटकाया गया, और सीढियों की सहायता से वन कर्मी नीचे उतरे और भालु को आसानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड दिया गया.

Related Articles

Back to top button