यवतमाल

नई मशीन मिलेगी, परंतु जून तक इंतजार करें

एसटी वाहनों को मिलेगी परेशानियों से मुक्ति

यवतमाल/ दि. 15 – महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के वाहकों के लिए सिरदर्द साबित होनेवाली पुरानी टिकट इश्यू मशीन हटाकर उसकी जगह अब नई इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन दी जायेगी. आगामी जून माह में कंपनी की ओर से महामंडल को 34 हजार नई मशीन की आपूर्ति की जायेगी. जिससे बस वाहकों को बडी राहत मिलेगी.
ट्रायमैक्स कंपनी के पास राज्य के सभी डिपों को इलेक्ट्रानिक टिकट इश्यू मशीन आपूर्ति का ठेका था. परंतु निकृष्ट दर्जे की बैटरी, बटन न काम करने, टिकट की रकम मशीन में दिखने परंतु टिकट प्रिंट होकर बाहर न आने, गलत टिकट आने आदि शिकायत बहुत ही कम समय में वाहको द्बारा दी जाने लगी. जिसके कारण यह मशीन लगातार चर्चा में रही. इस मशीन की मरम्मत लिए एस टी ने ट्रायमैक्स कंपनी से बार- बार संपर्क साधा मगर कोई लाभ नहीं हुआ. खराब मशीन के कारण भीड में कोरे कागज पर टिकट लिखकर देने की सर्कस वाहको को करना पडता है. वाहक की यही परेशानी दूर करने के लिए महामंडल ने इबिक्सकैश नामक कंपनी से हार्डवेअर और मशीन खरीदने के लिए नया करार किया है.
पुरानी 18 हजार मशीन बंद
महामंडल के कब्जे में 38 हजार 533 मशीन है. इसमें से 42 प्रतिशत यानी 18 हजार मशीन बंद है. मुंबई, रायगढ, सिंधु दुर्ग, बीड, लातूर, नांदेड, परभणी, जलगांव, अहमद नगर, वर्धा, गडचिरोली, अकोला, बुलढाणा आदि विभाग के अधिकांश मशीन बंद है. टिकिट मशीन के लिए नई कंपनी से करार हुआ है. आगामी जून माह में यह मशीन वाहको को दी जायेगी. जिससे आगे असुविधा नहीं होगी.
शेखर चन्ने, उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक एसटी

Related Articles

Back to top button