यवतमाल

बिजली पोल पर चढे वायरमेन की करंट लगकर मौत

काली दौलत गांव की घटना

* संतप्त भीड ने अभियंता को पीटा

यवतमाल/दि.18– समीपस्थ महागांव तहसील अंतर्गत काली दौलत गांव स्थित महावितरण के 33 केवी उपकेंद्र में ठेका पध्दति पर काम करनेवाले विठ्ठल सीताराम अढाउ (27) नामक निजी वायरमेन की वित्तीय आपूर्ति शुरू करने हेतु काम करने के लिए बिजली के पोल पर चढने के बाद करंट लगकर मौके पर ही मौत हो गई. विगत गुरूवार को घटित इस घटना के बाद संतप्त गांववासियों ने उपकेंद्र के कनिष्ठ अभियंता नीलेश काकडे का घेराव करते हुए उनकी जमकर पिटाई की. साथ ही शुक्रवार को पूरा दिन काली दौलत गांव में बंद रखा गया.
जानकारी के मुताबिक कृषि पंप के फीडर पर रहनेवाली तकनीकी खराबी को दुरूस्त करने के लिए विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति को बंद करते हुए विठ्ठल अढाउ को दुरूस्ती कार्य हेतु भेजा गया था और जब वसंतराव नाइक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगे बिजली के खंबे पर चढकर विठ्ठल अढाउ विद्युत दुरूस्ती का काम कर रहा था. तभी अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई. जिसकी वजह से विठ्ठल अढाउ वहीं पर बिजली के तारों से चिपक गया और उसकी मौत हो गई. इस समय संतप्त गांववासियों ने आरोप लगाया कि घटना के समय कनिष्ठ अभियंता नीलेश काकडे, ऑपरेटर राहुल राउत विद्युत उपकेंद्र में थे. जिन्होंने लापरवाही के चलते विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी. जिसकी वजह से विठ्ठल अढाउ की जान चली गई. इसके साथ ही गांववासियों ने कनिष्ठ अभियंता नीलेश काकडे की जमकर पिटाई भी कर डाली. पश्चात अभियंता नीलेश काकडे और ऑपरेटर राहुल राउत के खिलाफ पुसद ग्रामीण पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button