* महावितरण के 3 कर्मी गिरफ्तार, 1 फरार
यवतमाल/दि.14– समिपस्थ नेर तहसील अंतर्गत शिरसगांव पांढरी के खेत परिसर में विद्युत पोल पर मरम्मत संबंधित काम के लिए चढे ठेका नियुक्त वायरमैन पंकज दुर्योधन करडे (25, खारडगांव) की बिजली का करंट लगने की वजह से विद्युत पोल पर ही मौत हो गई और बिजली के जोरदार करंट लगने के चलते पोल पर अटके पंकज करडे का शरीर वहीं पर जलकर खाक हो गया. शुक्रवार की सुबह 8 बजे के आसपास घटित इस घटना के बाद संतप्त गांववासियों ने महावितरण केंद्र में कार्यरत एक विद्युत कर्मी से जमकर मारपीट की. वहीं मृतक के परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी तक पंकज के शरीर को विद्युत पोल से नीचे नहीं उतारने देने की भूमिका अपनाई. जिसके चलते पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं 1 अन्य की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शिरसगांव पांढरी खेत परिसर से होकर गुजरने वाली विद्युत वाहिनी की मरम्मत हेतु 4 वर्षों से महावितरण में ठेके पर कार्यरत पंकज करडे को बुलाया गया था. जिसके चलते वह विद्युत लाइन की मरम्मत हेतु गया था. पश्चात उसने शुक्रवार की सुबह शिरसगांव पांढरी के पॉवर हाउस की विद्युत आपूर्ति बंद कर उसकी जानकारी रजिस्ट्रर में दर्ज की थी और वह केंद्र में मौजूद ऑपरेटर गजानन चक्करवार (47) को बताकर बिजली के खंबे पर चढा था. इस दौरान पंकज का भाई भावेश करडे विद्युत पोल के पास नीचे खडा था. परंतु जिस समय पंकज करडे विद्युत पोल पर चढकर काम कर रहा था, तभी अचानक विद्युत वाहिनी में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया. जिसका जोरदार झटका लगने की वजह से पंकज करडे की मौके पर ही मौत हो गई. यह जानकारी मिलते ही गांववासियों ने संतप्त होकर विद्युत केंद्र में मौजूद ऑपरेटर गजानन चक्करवार के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही मौके पर गांववासियों का अच्छा खासा जमावडा लग गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया.