यवतमाल

अलाव सेकते समय झूलसकर वृद्धि महिला की मौत

मारेगांव तहसील के मांगलीगांव की दिलदहला देने वाली घटना

यवतमाल/दि.9 – कडकडाती ठंड होने के कारण घर के पास खुले मैदान में हमेशा की तरह अलाव जलाकर सेकते समय एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला आग में झूलस गई. उसके कारण उसकी मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना मारेगांव तहसील के मांगलीगांव में सुबह के समय घटी. शंकुतला पुंडलिक भोयर यह आग में झूलसकर मरने वाली महिला का नाम है.
पिछले कुछ दिनों से तापमान का पारा काफी लूढक गया है. जिसके चलते फिलहाल कडाके की ठंड शुरु है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चों समेत वृद्धि व सामान्य लोग अलाव जलाकर आग का आधार लेने लगे है. ऐसे में सुबह के वक्त शकुंतला भोयर के घर के बाजू में खुले मैदान में अलाव जलाकर आग सेकते हुए बैठी थी. इस समय अचानक उसके शरीर पर रहने वाले ब्लैंकेट में आग लग गई. आग की लपटे काफी तेजी से उसे अपने आगोश में भरने लगी. शकुंतला रास्ते के पास खुले मैदान में अलाव जला रही थी. इस वजह से यह घटना किसी के समझ नहीं आयी. जब शकुंतला जब जोरजोर से चिखपुकार करने लगी, तो यह बात पता चली. घटना के बाद तत्काल उसे ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु हालत खराब होने के कारण उसे आगे इलाज के लिए यवतमाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. शकुंतला पर इलाज शुरु रहते समय रविवार के तडके उसकी मौत हो गई. शकुंतला के पीछे बेटा, बहु, रिश्तेदार ऐसा भरापूरा परिवार है.

Back to top button