यवतमाल

दहेज के लिए महिला प्रताडित

‘उस’ क्षण के फोटो वायरल करने की पति ने दी धमकी

यवतमाल/दि.9 – पत्नी को मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताडित के बाद भी बसर नहीं आ रही. इसपर कई बार पत्नी को बेदम पीटा गया. इस प्रताडना से परेशान होने के बाद भी पत्नी पिता के यहां से 5 लाख रुपए नहीं लाती, यह बात समझ में आते ही पति ने पत्नी को सीधे धमकी दी कि ‘उस’ क्षण के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करुंगा. समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी. जब वेदना असहाय हो गई तब पत्नी ने घाटंजी पुलिस थाने में शिकायत दी.
श्रीकांत उर्फ भूपेेंद्र दादाराव आडे यह नामजद किये गए आरोपी पति का नाम है. घाटंजी तहसील के चोरकुंड की लडकी का 2019 में आर्णी के भूपेंद्र आडे से विवाह हो गया. कहे अनुसार ढाई लाख रुपए दहेज व सोने के गहने दिये. मगर कुछ ही महिने में प्लाट लेने के लिए 5 लाख रुपए की मांग करने लगा. पति के साथ उसके माता-पिता, बहन भी परेशान करने लगी. ससुरालवालों की त्रासदी बढने लगी. रुपए के लिए पति पीटने लगा. इतनी परेशानी छेलने के बाद भी मायके से रुपए नहीं ला रही, तब उसने सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने की धमकी दी. काफी प्रताडित होने के बाद महिला मायके पहुंची और घाटंजी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button