यवतमाल

महिला के डेढ लाख रुपए की कैशियर ने की हेराफेरी

रुपए लेने के बाद रसीद न देते हुए रकम हजम कर ली

* पीडित महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
यवतमाल/ दि.26- बेेैंक का लेन-देन विश्वास पर चलता है. हर बैंक के कैशियर को रुपए देने के बाद रसीद ली जाती है, परंतु कोकाण ग्रामीण बैंक के कैशियर ने विश्वासघात कर धोखाधडी की. उसने चार बचत समूह की महिलाओं से रुपए लिये और रसीद दी, परंतु रकम बैंक खाते में जमा नहीं की. जिसके कारण बैंक रुपए देने को तैयार नहीं. बुआई का सिजन मुहाने पर है. अपने ही डेढ लाख रुपए नहीं मिल रहे, इस वजह से महिलाओं ने जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाई.
विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक के केलापुर तहसील स्थित रुंझा शाखा में महालक्ष्मी बचत समूह की अनिता शिवरकर, सुरेखा मुल्लेमवार का खाता है. महालक्ष्मी बचत समूह के खाते में 6 नवंबर 2021 को 11 हजार 500 रुपए, नवंबर में 48 हजार रुपए जमा किये. इसकी कैशियर से बकायदा रसीद ली. इसी तरह अनिता शिवरकर के खाते में 15 नवंबर को 29 हजार, सुरेखा मुल्लेमवार ने भी 6 अगस्त 2021 को खाते में 49 हजार रुपए जमा किये. इस समय भी महिला को कैशियर ने रसीद दी, मगर कैशियर ने महिला के बैेंक खाते में रुपए जमा नहीं किये. ज्ञापन सौंपते समय जिला परिषद के पूर्व निर्माण कार्य सभापति निमिष मानकर उपस्थित थे.

आठ माह से जांच शुरु
यह मामला उजागर होने के बाद बैंक ने कैशियर की जांच शुरु की. अब इस बात को करीब आठ माह बीत चुके है. परंतु बैंक में रुपए जमा करने वाली महिलाओं को एक रुपये भी वापस नहीं मिले. बैंक शाखा में जाकर नियमित रुपए जमा करने के बाद बैंक हमारे रुपए वापस करे, ऐसी मांग इन महिलाओं ने की है.

Related Articles

Back to top button