महिला निरीक्षण अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
अनाज दुकान प्राधिकार पत्र पर वारिस का नाम दर्ज करने 10 हजार स्वीकारे
यवतमाल/दि.25 – शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर रहने वाले राशन दुकान के प्राधिकार पत्र पर वारिसदार का नाम चढ़ाने हेतु जल्दी रिपोर्ट भेजने के लिए यवतमाल तहसील कार्यालय की महिला निरीक्षण अधिकारी चांदनी शेषराव शिवरकर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने पड़ताल के बाद तहसील कार्यालय में जाल बिछाते हुए रिश्वत स्वीकार करने वाली महिला निरीक्षण अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, यवतमाल जिले के रुईवाई में रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति ने एसीबी में दी शिकायत में बताया कि, उसके पिता के नाम पर रहने वाली राशन दुकान के प्राधिकार पत्र पर वारिस के रूप में शिकायतकर्ता का नाम दर्ज करने के मामले में तहसील कार्यालय में जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने हेतु आपूर्ति विभाग की निरीक्षण अधिकारी चांदनी शिवरकर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायत के बाद एसीबी के प्लान के अनुसार शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपए की रिश्वत देने का आपसी समझौता किया. तय प्लान के अनुसार एसीबी के दल ने यवतमाल के तहसील कार्यालय में जाल बिछाया. महिला अधिकारी ने जैसे ही 10 हजार रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता से स्वीकार की. वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी के दल ने महिला अधिकारी चांदनी शिवरकर को रंगेहाथ दबोचा. यह कार्रवाई अमरावती परिक्षेत्र एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारुति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, देवीदास घेवारे, उपअधीक्षक संजय महाजन, शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, योगेश दंदे, विनोद कुंजाम, चित्रलेखा वानखेडे, शैलेश कडू, चालक गोवर्धन नाईक के दल ने की.