निर्माणकार्य पर पानी डालते समय करंट लगने से कामगार की मौत
यवतमाल/दि.20– निर्माणकार्य पर पानी मारते समय मुख्य विद्युत प्रवाहित लाईन पर स्पर्श होने से लगे करंट के कारण मजदूर की मृत्यु हो गई. यह घटना यवतमाल तहसील के मांगूल ग्राम में घटित हुई. इस प्रकरण में शनिवार को ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मकान मालिक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक मजदूर का नाम उमरी पठार ग्राम निवासी दत्ता ठावरु राठोड (45) है. जबकि आरोपी मकान मालिक का नाम मांगूल ग्राम निवासी रमेश जाचक (55) है.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल तहसील के मांगूल ग्राम निवासी रमेश जाचक के यहां जारी निर्माणकार्य पर दत्ता राठोड काम कर रहा था. रमेश जाचक के घर पर से महावितरण की बिजली की लाईन गई है. यह लाईन शुरु थी. यह बात पता रहने के बावजूद शुक्रवार को घर मालिक रमेश जाचक ने लापरवाही बरतते हुए मजदूर दत्ता राठोड को निर्माणकार्य पर पानी मारने कहा. दत्ता राठोड पानी मार रहा था तब उसे अचानक बिजली का करंट लगा और उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की पत्नी अर्चना राठोड की शिकायत पर ग्रामीण थाने में रमेश जाचक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.