यवतमाल

बदरिले मौसम से विदर्भ के किसानों की चिंताएं बढी

फिलहाल चना, गेंहू कटाई का काम तेज

यवतमाल प्रतिनिधि/ दि.१७ – आगामी दो दिनों में विदर्भ में बादलों की गडगडाहट के साथ बारिश की संभावना नागपुर के प्रादेशिक मौसम केंद्र ने व्यक्त की है, जिससे वणी तहसील के किसानों की रबी फसल काटने के लिए भागादौडी शुरु हुई है.
वणी तहसील के शिवार में चना, गेंहू फसलों की कटाई और सफाई का काम शुरु है. मजदूरों के अभाव में कुछ खेत में फसल कटाई का काम प्रलंबित है, ऐसे में 17 और 18 मार्च को विदर्भ के यवतमाल, चंद्रपुर समेत अन्य जिलों में बादलों की गडगडाहट के साथ बारिश का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. बेमौसम बारिश से हाथ आयी हुई फसलों का नुकसान हो सकता है. जिससे फसलों की कटाई और सफाई के काम में तेजी आयी है. मजदूरों की कमी के चलते सभी किसानों के फसलें काटने का काम पूर्ण होना संभव नहीं है. बारिश के चलते फसल बचाने के लिए काटी हुई फसलों पर प्लास्टिक ढाकने का काम तेज हो चुका है.

Back to top button