यवतमाल

यूटीए की यवतमाल जिला कार्यकारिणी घोषित

सलीम खान जिल्हाध्यक्ष व मो. अयाज खान जिला कार्याध्यक्ष चुने गये गये

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२६ – गत रोज उर्दू टीचर्स असोसिएशन (यूटीए) अमरावती विभाग ने यवतमाल जिले और यवतमाल शहर की गतिविधियों पर चर्चा करने तथा नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए यूटीए के विभागीय अध्यक्ष गाजी जा़हेरोश की अध्यक्षता के तहत पुसद स्थित हाजी अख्तर खान न. प. उर्दू हायस्कूल में यूटीए यवतमाल जिला के पदाधिकारियों की एक अहम सभा बुलाई. अपने तीन वर्ष का सफलतापुर्वक कार्यकाल खत्म करके मौजूदा जिलाध्यक्ष डा. इरशाद ने अपने पद से इस्तीफा दिया. फलस्वरूप इसी सभा में नई जिला और शहर कार्यकारिणी की घोषणा की गई. इस महत्वपूर्ण सभा में बतौर प्रमुख अतिथी जियाउद्दीन काजी (पुसद), काझी सलाहुद्दीन (अमरावती), वसीम पटेल (यवतमाल), निसार सर (दारव्हा), सईद सर (दारव्हा) मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जहेरोश ने सभी यूटीए पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने का अनुरोध करते हुए कहा कि, वे इस लॉकडाउन में छात्रों को ऑनलाईन शिक्षा दें, ताकि बच्चों की पढाई का नुकसान न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए हर कोई अपनी राय दे सकता है और इस पर आम सहमति के बाद अमरावती में होनेवाले विभागीय सम्मेलन में निर्णय लिया जा सकता है. इस अवसर पर सैय्यद निसार और मुसद्दिक ने अपने भाषण द्वारा उर्दू टीचर्स असोसिएशन (यूटीए) को मजबूत करने सहयोग करने का आश्वासन दिया. अंत में एकमत से सलीम खान, अध्यापक हाजी अख्तर खान न.प.उर्दू हायस्कूल, पुसद को जिला अध्यक्ष चुना गया. उसी तरह मो. अयाज खान, रुईवाई को यवतमाल जिल्हा कार्याध्यक्ष चुना गया. नदिम सर, सहायक शिक्षक, उमर फारुख उर्दू हाईस्कूल, पुसद को पुसद शहर अध्यक्ष तथा तारीक सर, जामबाजार को पुसद तालुका अध्यक्ष चुना गया. यवतमाल जिल्हा सचिव शेख अकरम (पुसद), उपाध्यक्ष सय्यद मोइन (महागाव कस्बा), समिर सर (उमरखेड), अ. समद (फुलसावंगी), अतिक सर (दिग्रस) व इरफान पटेल, कोषाध्यक्ष अशफाक सर (दारव्हा), संगठक मुसद्दिक सर (फुलसावंगी), प्रसिद्धि प्रमुख मोहम्मद खालिद तगाले (सदोबा सावळी), सहसचिव फहिमोद्दिन सर (पुसद), खुबैब सर (नेर परसोपंत), कार्यकारीणी सदस्य मुख्तार सर (मुलावा), नासिर सर (बोरी अरब), नजीर सर (महागांव कस्बा), खालीद सर (आर्णी) तथा यवतमाल शहर अध्यक्ष पद पर सैय्यद मुजफ्फर की दोबारा नियुक्ति की गयी. उसी तरह रहमत सर (यवतमाल), काझी जिया (पुसद) और डा. इरशाद खान की नियुक्ति विभागीय सदस्य के रूप में की गयी. कार्यक्रम में पूरे यवतमाल जिले के यूटीए पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में सफल संचालन सलीम खान तथा आभार प्रदर्शन अतीक सर ने किया.

UTA-Amravati-Mandal UTA-Amravati-Mandal UTA-Amravati-Mandal UTA-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button