यवतमाल

यवतमाल शासकीय आईटीआई संस्था राज्य में प्रथम

उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया चयन

यवतमाल/दि.12 – व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संचनालय व्दारा राज्यस्तरीय उत्कृष्ट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पुरस्कार की घोषणा की गई है. जिसमें यवतमाल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को प्रथम पुरस्कार घोषित किया गया है. संस्था व्दारा विशिष्ट कार्य करने पर किया गया चयन.
संचानलय व्दारा 2019-20 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं का चयन करने हेतु नामंकन मंगवाए गए थे. उसके पश्चात प्रस्ताव शासन की ओर भिजवाया गया था उसी के अनुसार यवतमाल स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को राज्यस्तरीय प्रथम पुरस्कार की घोषण की गई है.
औरंगाबाद स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को दूसरा तथा कुर्ला स्थित डॉन बास्को, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को तीसरा पुरस्कार घोषित किया गया है. अमरावती संभाग में मोर्शी स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने विभागीय पुरस्कार प्राप्त किया.
मुंबई संभाग के अहमद अब्दुल्ला निजी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नागपुर संभाग की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पुणे संभाग की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सांगली, औरंगाबाद संभाग से शाासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, औरंगाबाद तथा नासिक संभाग के जलगांव जिला स्थित पारोला तहसील की टेहू स्थित सहजीवन शिक्षण प्रसारक मंडल की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने भी पुरस्कार प्राप्त किया है.

Related Articles

Back to top button