यवतमाल/दि.16– गोवा में 26 नवंबर से होनेवाली 37 वीं नेशनल गेम्स के लिए यवतमाल में अंगद विलीन इंगलेकर का चयन हुआ. वह मॉडर्न पेंटाथलॉन इस खेल में नये से शामिल होनेवाले ट्रायथली, बायथली और ट्रायथलॉन इस खेल में महाराष्ट्र राज्य का 19 वर्ष के लडकोें के गुट का नेतृृत्व करेगा. केवल 17 वर्ष का अंगद सबसे छोटे उम्र का और नेशनल गेम्स में चयन हुए विदर्भ में केवल एक खिलाडी है. नाशिक में सितंबर माह में हुई चयन जांच में अंगद ने रनिंग, स्वीमिंग और लेजर गन ने शूटिंग, ऐसे एकत्रित खेल के ट्रायथली इस खेल में में तीसरा तथा 6.4 किलोमीटर रनिंग, 800 मीटर स्वीमिंग और पुन: 6.4 किलोमीटर रनिंग ऐसे बायथली इस खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार ठाणे में चयन जांच में ट्रायथलॉन इस खेल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वह नाशिक में 20 से 26 अक्तूबर दौरान होनेवाले प्रशिक्षण में शिविर में सहभागी होंगे. अंगद यह फिलहाल क्रीडा प्रबोधिनी पुणे में शिक्षा के साथ मॉडर्न पॅटाथलॉन इस खेल का का प्रशिक्षक बालाजी केंद्र के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है.
‘’