* ग्रामहित संस्था चला रही
यवतमाल/दि.23 – कभी किसान आत्महत्या के कारण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हुए यवतमाल से एक खबर आ रही है. वहां किसान हित में काम कर रही महिला उद्यमी श्वेता ठाकरे को अमेरिका की बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के कवर पेज पर स्थान मिला है. ठाकरे अपने पति पंकज महल्ले के साथ ग्रामहित नाम से कंपनी चला रही, जो उद्योग के लिए चुनी गई 100 कंपनियों में स्थान पा चुकी है.
* ग्रामहित के उपाय कारगर
श्वेता ठाकरे महल्ले ने हैदराबाद में बडी पोस्ट की नौकरी त्यागकर आर्णी में ग्रामहित कंपनी स्थापित की. यह कंपनी किसानों को कृषि उपज को स्टोर करने और देखने के लिए एक वैज्ञानिक तथा आधुनिक तरीका प्रदान कर रही है. ग्रामहित कंपनी के उपायों से यवतमाल और अकोला जिले के 3 हजार किसान परिवारों को ऐसी व्यवस्था मिली, जिससे उन्हें अपनी उपज गिरवी रखकर कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध होता है. आगे यदि किसान माल बेचना चाहता है, तो गिरवी ऋण लिया जाता है. घर से क्लीक करके मोबाइल पर विक्री लेन-देन पूरा करते समय किसानों को बार-बार बाजार जाने की जरुरत नहीं पडती. इन्हीं सब बातों के कारण श्वेता ठाकरे का आईडीया फोर्ब्स मैगजीन के चयनकर्ताओं को पसंद आया और उन्हें वर्ष में केवल 8 बार निकलने वाली पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया गया है.