अन्य शहरयवतमालविदर्भ

नदी में नहाते समय युवक बहा

यवतमाल/दि.21 – समिपस्थ बोरगांव पुंजी गांव में नागपंचमी के पूजा के लिए अडान नदी में स्नान करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. यह घटना आज सुबह 9 बजे के आसपास घटित हुई. नदी में बहे युवक का नाम योगेश सुभाष राठोड (18, बोरगांव पुंजी) बताया गया है. जो नागपंचमी के निमित्त पुजा करने हेतु अडान नदी के किनारे स्थित उत्तरेश्वर शिव मंदिर में दुध व पुजा का साहित्य लेकर पहुंचा था और पूजा करने से पहले अडान नदी में स्नान करने के लिए गया था. जहां पर पैर फिसल जाने की वजह से व पानी के तेज बहाव में बह गया.

Back to top button