यवतमाल

पुरानी दुश्मनी के चलते युवक की हत्या, शव नदी में फेंका

चार घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग का समावेश

यवतमाल/दि.25– पुसद शहर के मच्छी मार्केट परिसर में रहने वाला शेख अलीम उर्फ बाबू विगत 24 अक्तूबर की शाम 5 बजे के आसपास अपने घर से यूं ही घुम फिर कर वापिस आने की बात कहते हुए बाहर निकला था. जो वापिस ही नहीं लौटा. वहीं 23 अक्तूबर की शाम पुस नदी के किनारे तवक्कल शाह बाबा की दरगाह के पास शेख अलीम का शव सडी गली अवस्था में बरामद हुआ था. जिसके हाथ पांव बंधे हुए थे और उसके गले पर एक कपडा लिपटा हुआ था. जिससे स्पष्ट हुआ कि, संभवत: उसी कपडे से गला घोटकर शेख अलीम की हत्या की गई.

इस जानकारी के सामने आते ही पुसद शहर पुलिस के डीबी पथक ने महज 4 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जिन्होंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया. पकडे गए आरोपियों में अनिकेत रवि म्हस्के (18, मुखरे चौक, पुसद) व अजय पंडित जोगदंडे (21, आंबेडकर वार्ड, पुसद) सहित एक नाबालिग का समावेश है. जिसे अल्पवयीन रहने के चलते बाल न्यायालय में पेश किया गया. वहीं अन्य दो आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि, उन्होंने पुरानी दुश्मनी के चलते शेख अलीम को मौत के घाट उतारा था तथा सबूत छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को पुस नदी में फेंक दिया था.

Back to top button