यवतमाल प्रतिनिधि/दि.23 – दो पडोसियों मेें कुत्तों को लेकर विवाद हो रहा था. इस विवाद में पडोस में रहने वाले एक युवक की ईट व पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना 16 दिसंबर की रात मालम्हसोला में सामने आयी. इस मामले में आरोपी को ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार मालम्हसोला गांव में रहने वाले पडोसी हागवणे व चव्हाण परिवारों व्दारा कुत्तों का पालन किया जा रहा है. 16 दिसंबर की रात में पालतू दो कुत्तों में विवाद शुरु हुआ. यह विवाद छुडाने के लिए रोहित हागवणे (18) ने अपने पडोसी रमेश चव्हाण को उसका पालतू कुत्ता घर में ले जाने की बात कही. जिसके बाद रमेश ने रोहित को गालीगलौच की. दोनों में शाब्दिक विवाद बढता गया. इससे संतप्त रमेशने रोहित पर ईट से हमला बोल दियाा. रोहित को जमीन पर गिराकर उसे जबर्दस्त पीटा. चिकपुकार होने के बाद ग्रामवासी दौड आये. उन्होंने रमेश की चंगुल से रोहित को बाहर निकाला. इसके बाद गंभीर घायल रमेश को यवतमाल सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया. यहां पर उसकी तबीयत अधिक बिगडने से डॉक्टरों ने उसे नागपुर ले जाने की सलाह दी. उसके बाद उसे सावंगी मेघे में उपचार के लिए लाया गया. यहां पर बुधवार को रोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई. शुरुआत में ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास करने का अपराध दर्ज किया था अब इसमें हत्या का अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी रमेश चव्हाण को पुलिस ने हिरासत में लिया है.