पैनगंगा नदी पात्र में डुबकर युवक की मौत

यवतमाल/दि.20– समिपस्थ पुसद तहसील अंतर्गत पांढुर्णा केदारलिंग मंदिर के सामने से होकर बहने वाली पैनगंगा नदी में बह जाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई. जिसका शव देर रात बरामद कर लिया गया. मृतक की शिनाख्त सुमित शिवाजी आठवले (35, कानेडखेड) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक सुमित आठवले सोमवार को केदारलिंग मंदिर में दर्शन के लिए आया था और पैनगंगा नदी में तैरने हेतु उतरा था. इस समय पानी की गहराई का अंदाज नहीं आने के चलते वह पानी में बह गया और डूब गया. इसकी जानकारी गांववासियों के जरिए मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम के जरिए खोजबीन शुरु की. जिसके बाद देर रात उक्त युवक का शव बरामद किया गया.

Back to top button