यवतमाल

आर्णी में गाज गिरने से युवक की मौत

तीन लोग गंभीर जख्मी

यवतमाल/दि.१९– जिले के आर्णी तहसील में सोमवार की शाम मूसलाधार बारिश ने जोरदार दस्तक दी. इस दौरान तहसील के आयता गांव में कुछ मजदूर खेत से सोयाबीन निकाल रहे थे. लेकिन बारिश शुरू होन से मजदूरों ने खुद को ताड़पत्री से ढंक लिया. इसी बीच जब १८ वर्षीय युवक तेजस मेश्राम ने ताड़पत्री से बाहर झांककर देखा तभी तेज तर्रार बिजली ताड़पत्री के करीब गिर गियी. जिसमें तेजस मेश्राम की मौत हो गई. वहीं तीन मजदूर भी झुलस गए. इनमें घायलों का नाम कृष्णा मेश्राम और सूर्यकांत पेंदोर बताया गया है.

Back to top button